चूरू. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को सिद्ध पीठ श्री सालासर मंदिर (Siddha Peeth Shri Salasar Temple) में दर्शन-पूजन करके देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रही. श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल का स्वागत किया गया और उन्हें बालाजी की तस्वीर भेंट की.
बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र और परिवार सहित शनिवार को सालासर पहुंचे. जहां वह परिवार समेत बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना (Governor Kalraj Mishra visited Shri Salasar Balaji Temple ) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सालासर बालाजी में उनकी हमेशा से ही आस्था रही है और विभिन्न अवसरों पर वे यहां आते रहे हैं.