तारानगर (चूरू). जिले में शुक्रवार देर शाम हुई तेज बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की उत्तर खंड की दीवार भी गिर गई. साथ ही स्कूल के उत्तर खंड भाग में पानी भर गया.
शनिवार को प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ को गेट के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा. स्कूल परिसर में करीब 3-4 फीट पानी भरने से स्कूल की इमारत पर भी खतरा मंडराने लगा. इससे पहले भी कई बार हुई तेज बारिश से स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो चुका है और स्कूल की इमारत जर्जर हालत में बदलती जा रही है. अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.