चूरू. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते हरकत में आए जिला प्रसाशन ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए जिले के सबसे बड़े राजकीय भरतियाअस्पताल को पूर्णतया कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित करने का निर्णय लिया है. जिला कलेक्टर सांवरमल ने बताया कि अब सामान्य उपचार के लिए मरीज जिला मुख्यालय के नेत्र अस्पताल में जा सकेंगे, जहां भरतिया अस्पताल की समस्त सेवाएं मेडिकल फिजिशियन को छोड़कर नेत्र चिकित्सालय में रहेगी. उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को चलते जिला अस्पताल में सामान्य उपचार के लिए आने वाले मरीजों को संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया था. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है.
कलेक्टर ने बताया कि राजकीय भरतिया अस्पताल में 200 बेड की क्षमता को विकसित किया जाना है. उन्होंने बताया कि ईएनटी, चर्म रोग, मानसिक रोग, सर्जन, अस्थि रोग और अन्य चिकित्सक भी कोविड से सम्बंधित कार्य संपादित करेंगे और फिजीशियन के ऑन कॉल संपर्क में रहते हुए बेसिक एमबीबीएस डॉक्टर समकक्ष ड्यूटी संपादित करेंगे. इन चिकित्सकों की सेवाएं कोविड केयर सेंटर में भी ली जा सकेगी.
यह भी पढ़ें-आक्सीजन पर सियासत में मंत्री कैलाश चौधरी भी कूदे, कहा सीएम गहलोत इसमें भी राजनीति कर रहे हैं