राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बिना मैन्युफैक्चरिंग डेट के बाजारों में बिक रहा है सामान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चूरू में माप तोल अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त कार्रवाई से शुक्रवार को शहर के उतरादा बाजार में हड़कंप मच गया. टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और दोनों प्रतिष्ठानों से चावल का बैग एवं एक चाय पति का पैकेट जब्त किया गया. वहीं घी और तेल के सैंपल लेकर उन्हें जयपुर प्रयोगशाला भिजवाया गया.

Action against adulteration in Rajasthan, Shuddh ke liye yuddh abhiyan in Churu
चूरू में बिना मैन्युफैक्चरिंग डेट बाजार में बिक रहा है सामान

By

Published : Nov 6, 2020, 8:35 PM IST

चूरू. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गांवड़े के निर्देश में जिले में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों की मांग खपत बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने व खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

चूरू में बिना मैन्युफैक्चरिंग डेट बाजार में बिक रहा है सामान

जिसके अंतर्गत शुक्रवार को चूरू शहर के उतरादा बाजार में तहसीलदार ओमप्रकाश जैन के निर्देशन में सहायक विधि माप विज्ञान अधिकारी भंवर सिंह राठौड़, खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार की टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए. खाद्य तेल एवं देसी घी के विधि माप विज्ञान अधिकारी द्वारा दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. दोनों प्रतिष्ठानों से चावल का बैग एवं एक चाय पति का पैकेट जब्त किया गया. खाद्य तेल एवं देसी घी के नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है.

पढ़ें-जोधपुर: 5 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा ब्लॉक अकाउंटेंट

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में खामी पाई जाने पर नियमानुसार दोषियों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी. शहर के मुख्य बाजार पहुंची टीमों के सामने आया कि शहर के कुछ थोक विक्रेताओं के द्वारा बिना मैन्युफैक्चरिंग अंकित किए बिना दाम अंकित किए समान बेचा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details