चूरू. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गांवड़े के निर्देश में जिले में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों की मांग खपत बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने व खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके अंतर्गत शुक्रवार को चूरू शहर के उतरादा बाजार में तहसीलदार ओमप्रकाश जैन के निर्देशन में सहायक विधि माप विज्ञान अधिकारी भंवर सिंह राठौड़, खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार की टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए. खाद्य तेल एवं देसी घी के विधि माप विज्ञान अधिकारी द्वारा दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. दोनों प्रतिष्ठानों से चावल का बैग एवं एक चाय पति का पैकेट जब्त किया गया. खाद्य तेल एवं देसी घी के नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है.