राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में ज्वेलरी व्यवसायी ने किया सुसाइड, सोना नहीं लौटा पाने से था शर्मिंदा - चूरू में सुनार ने किया सुसाइड

चूरू में एक 35 वर्षीय ज्वेलरी व्यवसायी ने सुसाइड कर लिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि उसे 66 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बनाने के लिए दिया गया था और वह अब उसे वापस नहीं लौटा पाया. जिसके कारण शर्मिंदा होकर सुसाइड कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

suicide in churu, churu news
चूरू में सुसाइड

By

Published : Apr 21, 2021, 4:06 PM IST

चूरू. ज्वेलरी व्यवसायी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमे 35 वर्षीय ज्वेलरी व्यवसायी ने अपने तंगहाल दिनों का जिक्र भी किया है.

पढे़ं: NEET परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 1.5 लाख रुपए ठगे, जाने क्या है पूरा मामला

कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया शहर के वार्ड संख्या 45 निवासी विकास सोनी ज्वेलरी का काम करता था. उसने आज बुधवार को घरल में ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि उसे 66 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बनाने के लिए दिया गया था और वह अब उसे वापस नहीं लौटा पाया. जिसके कारण शर्मिंदा होकर वह सुसाइड कर रहा है.

चूरू में सुसाइड

मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसकी मौत के बाद उसके परिजनों को कोई परेशान ना करे. बरहाल परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details