सरदारशहर (चूरू). पूजा सोनी की 7 जून को दिल्ली में हुई संदिग्ध मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर शहर की बेटियों व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मामले में शहर की बेटियां और महिलाएं पूजा सोनी के पति सूरज सोनी को फांसी देने की मांग को लेकर अलग अलग तरीके से आंदोलनरत हैं. आज भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों व महिलाओं ने ताल मैदान से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालकर सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की.
तेज आंधी की वजह से कैंडल नहीं जले तो बेटियों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला. शहर की बेटी पूजा सैनी ने बताया कि पैसे के दम पर पूजा सोनी की मौत को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है, जबकि पूजा सोनी की उसके पति सूरज सोनी ने हत्या की है. कल भी सैकड़ों की संख्या में शहर की बेटियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपकर सूरज सोनी को फांसी देने की मांग की थी.