सरदारशहर (चूरू). सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महाविद्यालय में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण का सत्र आयोजित किया गया.
जिसके अंतर्गत महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा प्रभारी डा. प्रभाकर दीक्षित ने स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा के दाव-पेच सिखाए. शिविर में डॉ दीक्षित ने बताया कि आज के समय में बढ़ते महिला अपराधों के मद्देनजर हर छात्रा को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है. जिसके चलते महिलाओं को भी शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए. इसके साथ स्वयंसेवकों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.