राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः प्रेम विवाह से खफा परिजनों ने दी धमकी तो बुर्का पहनकर पहुंची एसपी ऑफिस...लगाई सुरक्षा की गुहार - राजस्थान न्यूज

चूरू जिले में एक प्रेमी युगल (love couple) ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल के गुहार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Churu love couple demand security, Churu news
बुर्का पहनकर पहुंचे चूरू एसपी ऑफिस

By

Published : Sep 20, 2021, 7:22 PM IST

चूरू.जिले में एक प्रेमी युगल ने एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल ने अपनों से ही जान को खतरा बताया है. एसपी दफ्तर पहुंचे प्रेमी युगल को जान का खतरा इस कदर था कि युवती को पहचान छुपाने के लिए बुर्के का सहारा लेना पड़ा.

सरदारशहर निवासी इस प्रेमी युगल ने बताया कि उनका पिछले साढ़े सात वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है और इस बात की जानकारी परिजनों को भी अब दे दी गई थी. जिसके बाद परिजनों ने प्रेम विवाह के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने घर से सरदारशहर के मंदिर में विवाह कर लिया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ होटल में दुष्कर्म

सरदारशहर निवासी महेंद्र ने बताया कि 20 साल की मोनिका के परिजन अब इसी बात से खफा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एसपी दफ्तर पहुंचे प्रेमी युगल की सुरक्षा की गुहार पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सम्बंधित पुलिस थाना को प्रेमी युगल को सुपुर्द कर दिया और आगामी कारवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details