चूरू. सरदारशहर में एक युवती का अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने गुरुवार को जिला प्रशासन से मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. मामले में चूरू एसपी को भी ज्ञापन दिया गया. बताया जा रहा है कि एक युवक युवती को बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है. लड़की के पिता ने सरदारशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें:दौसा के जीवा मीणा हत्याकांड में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार
परिवारवालों का कहना है कि 25 फरवरी को सरदारशहर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी. लेकिन पुलिस ने मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. सिर्फ परिजनों को थाने के चक्कर कटवाए जा रहे हैं. मामले में चूरू एसपी और कलेक्टर को गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है.
400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार
लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़पने के बाद फरार हुए चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर दीपक अरोड़ा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने दीपक की पत्नी दीपिका अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है.