राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: खेल-खेल में बच्चों ने दिया स्कूली छात्रा को धक्का, बाल वाहिनी से गिरकर मौत - राजस्थान न्यूज

शुक्रवार को जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. रिबिया गांव की 6 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के लिए जैसे ही बाल वाहिनी बस में बैठी अचानक स्कूली बच्चों ने उसे खेल खेल में धक्का दे दिया. जिसके बाद छात्रा को अस्पताल ले जाने के बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

girl dies from school Bus in churu, बाल वाहिनी से गिरकर छात्रा मौत चूरू
बाल वाहिनी से गिरकर मौत

By

Published : Feb 7, 2020, 11:26 PM IST

चूरू.मासूमों के लिए बाल वाहिनियों का सफर जानलेवा साबित हो रहा है. निजी विद्यालय की लापरवाही की कीमत 6 वर्षीय मासूम को अपनी जान दे चुकानी पड़ी. दरअसल गांव रिबिया की 6 वर्षीय बालिका भारती नजदीकी गांव खंडवा के एक निजी विद्यालय में पहली कक्षा में अध्ययनरत थी जो शुक्रवार को हमेशा की तरह स्कूल के लिए तैयार होकर बाल वाहिनी में चढ़ रही थी, कि उसी दौरान बस में पहले से मौजूद बच्चों ने खेल-खेल में भारती को धक्का दे दिया. जिस पर 6 वर्षीय बालिका बस से नीचे गिर गई.

बाल वाहिनी से गिरकर मौत

वहीं जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में ना तो कोई कंडक्टर था और ना ही स्कूल का अन्य कोई स्टाफ. जिसके बाद गंभीर घायल हुई मासूम को स्कूल प्रबंधन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए उसे जिला अस्पताल पहचाना उचित नहीं समझा और उसे गांव खंडवा के चिकित्सक के पास ले गए.
ग्रामीण चिकित्सक ने बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाने की नसीहत दी आनन-फानन में स्कूल स्टाफ ने बच्ची को राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार शुरू कर उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया. जहां मासूम बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पढे़ें- गुलाबी नगरी में छोटी चौपड़ को गोल किए जाने का विरोध, दोबारा चौकोर करने की उठी मांग

अस्पताल पहुंची भालेरी थाना पुलिस ने बालिका का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया. परिजनों की रिपोर्ट पर भालेरी थाना पुलिस ने बस सीज करने की कार्रवाई कर बाल वाहिनी चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details