चूरू.सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल को आरएलपी-बीजेपी गठबंधन से टिकट मिलने और सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र आलोक कुमार को बीजेपी से टिकट तय माने जाने के सवाल पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजनीतिक परिवार के पार्टी कार्यकर्ता को टिकट मिलना वंशवाद को बढ़ावा देना वंशवाद नहीं है.बता दें कि राठौड़ मंडावा विधानसभा सीट उप चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी है. राठौड़ ने कहा कि मंडावा सीट के लिए जो रिपोर्ट उन्होंने आलाकमान को सौंपी है, वो तीन दिनों तक क्षेत्र में जाकर कार्यकताओं की राय के जरिए तय की गई है. अब निर्णय आलाकमान को करना है कि वो किसको टिकट देते है.
कांग्रेस के शासन से जनता त्रस्त
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में 9 महीने पहले बनी गहलोत सरकार से आमजन परेशान और त्रस्त है. कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. कांग्रेस महज 0.5 प्रतिशत के बहुमत से सत्ता में आई थी. अब प्रदेश की जनता इस सरकार से उकता चुकी है. इसका फायदा भाजपा और उसके गठबंधन दल आरएलपी को उपचुनाव में मिलेगा. खींवसर में जहां भाजपा और आरएलपी का उम्मीदवार तो मंडावा में बीजेपी के प्रत्याशी की जीत तय है.