राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत के विधायक ने ही इंदिरा रसोई पर उठाए सवाल, सुनिये क्या कहा

तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने सोमवार को इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई योजना की व्यवस्थाओं को देख गहलोत सरकार पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए.

Indira Kitchen under suspicion, गहलोत के विधायक ने ही इंदिरा रसोई पर उठाए सवाल
गहलोत के विधायक ने ही इंदिरा रसोई पर उठाए सवाल

By

Published : Sep 14, 2020, 2:16 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर चल रही इंदिरा रसोई योजना की व्यवस्थाओं पर गहलोत के विधायक ने ही सवालिया निशान लगा दिया है. सोमवार को जिले की तारानगर तहसील से कांग्रेस के विधायक नरेंद्र बुडानिया ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के पास रैन बसेरे में संचालित हो रही इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यहां बड़ी घपलेबाजी सामने आई. रसोई की अव्यवस्थाओं को देख तारानगर विधायक ने अपने लिए थाली के पैसे देकर भी यहां खाना नहीं खाया.

गहलोत के विधायक ने ही इंदिरा रसोई पर उठाए सवाल

जानकारी के अनुसार विधायक बुडानिया अचानक से शहर में संचालित हो रही इंदिरा रसोई पर पहुंचे थे. जहां दस रुपये देकर अपने लिए एक थाली लगवाने के लिए कहा, लेकिन जब विधायक ने दिए पैसों की रसीद मांगी तो रसोई संचालनकर्ता संस्थान के सदस्य हक्के बक्के रह गए और बोले कि हम रसीद किसी को भी नहीं देते.

पढे़-अजमेरः मोटरसाइकिल पर निकले जिला पुलिस कप्तान ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वहीं, निरीक्षण के दौरान रसोई में ना तो विधायक को खाना तैयार मिला और ना ही बैठने की कोई व्यवस्था मिली. जिस पर खफा हुए विधायक ने कहा कि सीएम के निर्देश पर यह निरीक्षण किया गया था और यहां मिली अव्यवस्था को लेकर काफी दुख हुआ. इंदिरा रसोई में मिली अव्यवस्थाओं की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details