राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल में इन 41 बच्चियों ने खोया अपनों को, चूरू के गौरीशंकर निर्मला देवी फाउंडेशन ने लिया गोद

कोरोना काल में जिन मासूम बच्चियों ने अपनों को खोया, उन्हें चूरू के गौरीशंकर निर्मला देवी फाउंडेशन ने गोद लिया है. फाउंडेशन इन बच्चियों के 18 साल की होने तक हर माह एक हजार रुपए देगा. साथ ही पढ़ाई का खर्च भी उठाएगा. इन बच्चियों संग राजेंद्र राठौड़ ने भोजन किया और उपहार दिए.

Girls adopted by NGo
Girls adopted by NGo

By

Published : Nov 3, 2021, 4:59 PM IST

चूरू. जिन बच्चियों के अभिभावक कोरोना काल में कालकलवित हुए, उन बच्चियों को गौरीशंकर निर्मला देवी फाउंडेशन ने गोद लिया है. बुधवार को इन 41 बच्चियों के साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भोजन किया और उपहार व मिठाइयां भेंट की.

फाउंडेशन के 'मेरी बेटी मेरा गौरव' अभियान के तहत ऐसी 41 बच्चियों को 18 वर्ष की होने तक हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे और उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा. राठौड़ ने कहा कि वे हर त्योहार इन बच्चियों के साथ मनाएंगे.

पढ़ें:BTP पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान...कहा- आदिवासियों को नक्सल राह पर ले जाने की नीति वाली पार्टी का उदय हुआ

बुधवार को राठौड़ ने अपने निवास स्थान पर इन बच्चियों संग भोजन किया और दीपावली के पर्व पर उपहार व मिठाई का डिब्बा दिया गया. इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में यह पहला ऐसा अभियान है जिसका समस्त खर्च एक फाउंडेशन उठा हा है. इसमें एक भी पैसा सरकार का खर्च नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details