सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ के सांड चौक मौहल्ले में शनिवार को गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे दंपती झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल चेतन राम से जानकारी (cylinder caught fire in Sujangarh) ली.
जानकारी के अनुसार सांड चौक मोहल्ले में रहने वाले चेतनराम नाई और उसकी पत्नी मैना देवी आग लगने से झुलसे हैं. शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे मैना देवी ने रसोई का दरवाजा खोल कर लाइट का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन करते ही अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर ने आग पकड़ ली. रेगुलेटर के आग पकड़ने पर आग का गोला बाहर निकला, जिससे रसोई में काम कर रही मैना देवी और बाहर आंगन में सो रहे चेतन राम बुरी तरह से झुलस (cylinder caught fire in Sujangarh) गए.