चूरू. शहर के वार्ड 26 में मंगलवार को रसोई में पानी गर्म करते समय सिलेंडर के रेग्युलेटर में आग लगने के बाद धमाका हो गया. सिलेंडर में धमाके से एक 32 वर्षीय विवाहिता झुलस गई, धमाके से घर की दीवारों में दरारें आ गई. कमरों के दरवाजे टूटकर दूर जा गिरे. धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब रसोई की तरफ भागे तो महिला आग की लपटों से घिरी हुई थी. महिला को परिजनों ने डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया.
कोतवाली थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 32 वर्षीय शाहीना खातून मंगलवार सुबह रसोई में गैस चूल्हे पर गर्म पानी करने के लिए जैसे ही चूल्हे को जलाया, सिलेंडर के रेग्लेयुटर में आग लग गई और गैस सिलेंडर में धमाका हो गया. सिलेंडर में धमाके से रसोई में काम कर रही एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. उन्होंने ने बताया कि सिलेंडर में हुआ धमाका इतना भीषण था कि रसोई व घर के कमरों के दरवाजे टूटकर दूर जा गिरे, धमाके से घर की दीवारों में भी दरारें पड़ गई.