चूरू. 7 सितंबर को चंद्रयान-2 की लैंडिंग के साथ ही भारत इतिहास रचने जा रहा है और इसका गवाह बनने के लिए राजस्थान के दो स्कूली बच्चों का चयन हुआ है. बता दें कि चूरू के नौवीं कक्षा की छात्रा गरिमा शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है. जिसके लिए गरिमा गुरुवार को अपने माता-पिता के साथ इसरो के लिए रवाना हो गई.
ISRO में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए चूरू से रवाना हुई गरिमा बता दें कि गरिमा का 25 अगस्त को इसरो की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने पर चयन हुआ है. गरिमा एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानती हैं और अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हैं. गरिमा का कहना है कि वह इसरो के वैज्ञानिकों से अपने सपने को पूरा करने के सूत्र जानेगी.
गरिमा का कहना है कि वह पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती है. और जब उनसे मिलेगी तो पीएम से अच्छा बोलने का राज भी जानेगी. वहीं चयन के बाद से ही गरिमा और उसके परिजन सहित शेखावाटी और पूरा प्रदेश उत्साहित है. गरिमा ने बताया कि उसका सपना है कि वह इसरो को देखे. जिसे पूरा करने के लिए गरिमा गुरुवार को अपने माता-पिता के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गई. जहां से वह हवाई जहाज में बेंगलुरु जाएंगी.
यह भी पढ़ें :एक्शन मोड में चूरू पुलिस, खाकी और खादी को भी नहीं बख्शा...
वहीं गरिमा के माता-पिता का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है और अपनी बेटी पर गर्व है. साथ ही कहा कि बेटियां अनमोल है. बता दें कि चंद्रमा पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग को बच्चों के साथ साझा करने और विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई थी. जिसमें गरिमा का चयन हुआ है.