चूरू.जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की वारदात मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी नारायण टोग्स ने हमीरवास थाना SHO सुभाष को लाइन हाजिर कर दिया और मामले में एक आरोपी संदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ग्रामीण तीनों मृतक के शवों को पुलिस को सौंपने को राजी हुए. पुलिस ने एंबुलेंस से शवों को राजगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है.
इससे पहले ग्रामीण शवों को पुलिस को सौंपने से इनकार कर रहे थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें वारदात के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी नारयण टोग्स ने बताया कि आरोपी शूटर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और वारदात के बाद भागते समय एक बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसे मौके पर ही छोड़ फरार हो गए. वारदात में काम ली गयी बाइक चोरी की है. एसपी टोग्स ने बताया कि आरोपियों ने वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक पिकअप गाड़ी भी काम मे ली, जिसे कौन चला रहा था और किसकी गाड़ी थी, यह भी चिन्हित कर लिया गया है.
पढ़ें:चूरू गैंगवार : ढाणी मौजी के ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोका, वारदात में शामिल शूटर्स चिन्हित
यह था मामला...
शुक्रवार को करीब दोपहर 3.30 बजे ढाणी मौजी में दो बाइकों पर सवार होकर आए छह शूटरों ने हमीरवास थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी सहित दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक शूटर का भी शव मिला था. एक शूटर घायल मिला था, जिसे राजगढ़ से चूरू और चूरू से जयपुर गम्भीर हालत में रैफर किया था.