चूरू. महीने भर तक शारीरिक शोषण का दंश झेलेने वाली 24 साल की विवाहिता (Gangrape in Churu with a 24 year old) ने अपनी मां संग थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. नामजद रिपोर्ट में उसने बताया है कि अगवा कर दो लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की. इस दौरान उसे डराया धमकाया गया. आरोपी उसे अहमदाबाद,बीकानेर,उज्जैन, आगरा, अजमेर ले जाकर पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करता रहा. विवाहिता ने बताया है कि उसके कथित दोस्त ने न केवल उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया बल्कि अगवा कर 22 दिनों तक अपनी हवस का शिकार (Gangrape in Churu) बनाता रहा. पीड़िता की रिपोर्ट पर चूरू के महिला थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
महिला थाना पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप, छेड़छाड़ सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तियां अस्पताल में मेडिकल करवाया है. महिला थाना एसआई सुमन शेखावत ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया कि झुन्झुनु जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंचकर रिपार्ट दी. महिला ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2021 में चूरू में हुई थी. निकाह के पहले से ही उसकी मण्डावा के आदिल से दोस्ती थी. कथित तौर पर 27 फरवरी 2022 को आदिल ने लाल घण्टाघर के पास एक होटल से उसे फोन किया और मिलने के लिए होटल में बुलाया.
पीड़िता ने बताया कि होटल के कमरे में ले जाकर आरोपी ने उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में आदिल ने उसके साथ रेप किया और बेहोशी की हालत में ही उसके अश्लील विडियो बना ली. होश आने पर आरोपी ने धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. कथित तौर पर आदिल ने उसी दिन होटल के कमरे में दुबारा रेप किया. सामाजिक बदनामी के डर से उसने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. उसी दिन शाम को आरोपी ने फोन किया कि वो ससुराल छोड़कर उसके पास आ जाए. आरोपी ने वादा किया कि वो मैं पीड़ित संग निकाह कर लेगा. इसके साथ उसने धमकी भी दी कि अगर वो नहीं पहुंची तो उसका वीडियो वायरल कर देगा.