चूरू.एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला चूरू के महिला थाने में दर्ज किया गया है. मामले में आईटीआई कॉलेज संचालक और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. आरोपी संचालक ने दुष्कर्म कर उसे दूसरे आरोपी को सौंप दिया और दूसरे ने तीसरे को.
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसके पिता आईटीआई कॉलेज में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. वह अक्सर अपने पिता को खाना देने के लिए कॉलेज जाती थी. जुलाई 2019 में मां की तबियत खराब होने पर पीड़िता अपने पिता को बुलाने के लिए कॉलेज गई थी. वहां कॉलेज संचालक ने लड़की को अंडरग्राउंड में भेजा और खुद उसके पीछे जाकर रेप की वारदात (rape case) को अंजाम दिया. संचालक ने किसी को बताने पर लड़की के पिता को नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद कॉलेज संचालक ने दुष्कर्म का सिलसिला शुरू कर दिया. उसने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो (porn photos and videos) भी बनाकर रख लिये. वह उसे कॉलेज बुलाता और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता. कॉलेज संचालक ने लड़की से विवाह करने का झांसा भी दिया. सितंबर 2019 को आरोप संचालक अपनी मां की बीमारी का बहाना कर लड़की को अपने साथ गांव ले गया. वहां से वह उसे गाजियाबाद ले गया और एक व्यक्ति से शादी करने का दबाव बनाया. मना करने पर उसके साथ मारपीट की और कागजात पर उसके हस्ताक्षर करा लिये.