चूरू. जिले के रतन नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय महिला ने गैंगरेप का मामला (Gang Rape In Churu) दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका अगवा कर लिया और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी ने साल 2020 में पीड़िता का अश्लील वीडिया बनाया था और इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी छाछ लेने आरोपी के घर गई थी, इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने महिला को अगवा कर लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.