राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बंदूक की नोक पर नाबालिग से गैंग रेप, मामला दर्ज - Minor gang rape

चूरू के सरदारशहर में बंदूक की नोक पर डरा-धमकाकर नाबालिग बालिका से गैंग रेप का मामला सामने आया है. दरअसल, बालिका स्कूल से घर वापस लौट रही थी. इसी दरमियान रास्ते में दरिंदों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया.

Gang rape news  crime in churu  churu news  rajasthan news  Gang rape in churu  चूरू में गैंग रेप  गैंग रेप  राजस्थान में गैंग रेप  नाबालिग से गैंग रेप  बंदूक की नोक पर गैंग रेप  Gang rape at gunpoint  Minor gang rape  Gang rape in Rajasthan
नाबालिग से गैंग रेप....

By

Published : Feb 14, 2021, 11:00 AM IST

चूरू.सरदारशहर में बंदूक की नोंक पर 14 साल की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. तीन लोगों ने पहले बालिका का अपहरण कर उसे डराया धमकाया और फिर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, सरदारशहर थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच की शुरू कर दी है. सरदारशहर डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं.

नाबालिग से गैंग रेप....

बता दें कि मामला शनिवार शाम का है. नाबालिग बालिका के मुताबिक, वह रोजाना की तरह से बीते 8 फरवरी को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर वापस आ रही थी. रास्ते में खेतों के बीच से होकर आने के दौरान, रास्ते में ही एक गाड़ी में सवार होकर तीन लोग आए. उसके बाद तीनों ने उसे उठाकर गाड़ी में बैठा लिया. उसके बाद सूनसान जगह ले जाकर बंदूक की नोक पर डरा-धमकाकर उसके साथ गैंग रेप किया. साथ ही वीडियो भी बनाया.

यह भी पढ़ें:भानोली मर्डर मिस्ट्री : साड़ी के पल्लू में लिखे मोबाइल नंबर ने पुलिस को अपराधियों तक पहुंचाया

पीड़ित बालिका के मुताबिक, तीनों ने उसे धमकी दी कि यदि वह किसी से बताएगी तो उसके परिजनों को जान से खत्म कर देंगे. साथ ही वीडियो भी वायरल करने की धमकी दिए. वारदात को अंजाम देने बाद वे लोग उसे किसी एक व्यक्ति के घर छोड़कर भाग गए. ऐसे में, जिस घर बालिका को छोड़कर वे लोग गए, उस घर के मालिक ने पीड़िता के पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी. फिलहाल, परिजनों की शिकायत के बाद बीते दिन शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details