राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप - Gang rape with 30-year-old married woman

चूरू में गैंग रेप (Gang Rape) का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन, समझ और जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, एक व्यक्ति ने सिर्फ अपनी शौक पूरा करने के लिए, अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा कर दिया. गजब तो ये है कि उसने अपनी पत्नी का सौदा अपने ही मामा ससुर से किया. फिलहाल, पीड़िता ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवा दिया है.

गैंग रेप  राजस्थान में गैंग रेप  विवाहिता से गैंग रेप  पत्नी की अस्मत का सौदा  क्राइम इन चूरू  churu news  crime in churu  gangrape  gangrape in rajasthan  Gang rape with 30-year-old married woman
गैंग रेप पीड़ित महिला

By

Published : Mar 20, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:14 PM IST

चूरू.एक 30 साल की विवाहिता के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता की अस्मत का सौदा किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के पति ने अपनी शौक और जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने मामा ससुर के साथ कर दिया. विवाहिता के साथ न सिर्फ ससुराल में हैवानियत हुई, बल्कि दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित और परेशान भी किया गया.

सतपाल विश्नोई, थानाधिकारी, महिला थाना

बहरहाल, महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर पति, सास और मामा ससुर सहित चार नामजद के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया. साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी चूरू को सौंप दी है.

यह भी पढ़ें:राजसमंद में महिला के साथ गैंग रेप, कार्रवाई की मांग

जब फफक कर रोती हुई पीड़िता ने बयां की दास्तां

पीड़िता ने बताया, उसकी शादी साल 2013 में झुंझुनू जिले में हुई थी. शादी के बाद से ही उसे कम दहेज के लिए मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा था. उसके पीहर पक्ष ने समाज के लोगों के साथ पंचायत कर मामले को घर में ही निपटा दिया. उसके बाद विवाहिता ने पुत्री को जन्म दिया तो उसे लड़के को जन्म नहीं देने और वंश नहीं बढ़ाने के ताने देकर परेशान और प्रताड़ित किया जाने लगा.

यह भी पढ़ें:बकरियां चराने गई युवती से दुष्कर्म मामले में 1 अन्य आरोपी जैसलमेर से दस्तयाब

पीड़िता के मुताबिक, पति ने अपने शौक पूरा करने के लिए उसका सौदा मामा ससुर के साथ कर दिया. मामा नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. ऐसे में कई बार उसका पति झुंझुनू के बिसाऊ में अपने मामा के घर उसे छोड़कर भी चला आता था. पीड़िता ने बताया, उसका पति और उसका मामा दोनों उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते थे. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details