चूरू. भालेरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बुधवार को पीड़िता ने महिला थाना में पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस की पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाकर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
महिला थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 15 मई 2018 को उसके पति का देहांत हो गया था, इसके बाद से ही उसकी सास और उसका देवर चूरू रहने लगे. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह गांव में अकेली रहती थी और उसके घर पड़ोसी युवक का आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर गलत काम करना शुरू कर दिया.