चूरू. जिले में एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला को करीब 8 महीनों तक नशे की गोलियां देकर और उसे बंधक बनाकर हैवानियत की. पीड़िता ने बुधवार को महिला पुलिस थाने पहुंच कर एक नामजद आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
महिला से दुष्कर्म का मामला महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का महिला के घर आना-जाना था. एक रात आरोपी महिला के घर पहुंचा और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें-जोधपुर में युवती ने की थी खुदकुशी...परिजनों ने लगाया ब्लैकमेल और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप
पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने चाकू की नोंक पर महिला को अगवा कर उसे सीकर ले गया और वहां एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने वहां से भागने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और फतेहपुर ले गया और उसे नशे की गोलियां देकर दुष्कर्म करता रहा.
महिला का आरोप है कि आरोपी अपने परिचितों को भी लेकर आता और महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.