राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में प्रभात फेरी से हुआ गांधी सप्ताह का शुभारंभ - 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर प्रभात फेरी आयोजित की गई. वहीं इसी कड़ी में सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग गांधी के जीवन से परिचित हो सकें.

चूरू में प्रभात फेरी,  Prabhat Pheri in Churu
चूरू में प्रभात फेरी

By

Published : Mar 12, 2020, 2:48 PM IST

चूरू.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और दांडी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गई. इस प्रभात फेरी के साथ ही गांधी सप्ताह का शुभारंभ हुआ.

प्रभात फेरी से हुआ गांधी सप्ताह का शुभारंभ

यह यात्रा सुबह आठ बजे इंद्रमणि पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. प्रभात फेरी में सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, नर्सिंग विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और आम लोगों ने भाग लिया. प्रभात फेरी के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई.

पढ़ें:बूंदीः देई थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 1 लड़की और 2 लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मौके पर गांधी जयंती समिति के संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतन जांगिड़ और प्रशिक्षु आरएएस अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. गांधी सप्ताह के तहत 13 मार्च को गांधी भजन और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित होगी. 14 मार्च को नुक्कड़ नाटक और पारंपरिक खेल कूद प्रतियोगिता होगी. 15 मार्च को चित्रकला और पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. 16 मार्च को निबंध एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता होगी. साथ ही 17 मार्च को भाषण, काव्य कविता प्रतियोगिता होगी. सप्ताह के अंतिम दिन अट्ठारह मार्च को महापुरुषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता और सेमिनार के साथ सप्ताह का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details