चूरू.जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिले के गांव-गांव में गांधी संदेश यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही ब्लॉक और जिला स्तर पर भी गांधी संदेश यात्रा निकाली जाएगी. गुरुवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे और कार्यक्रम से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में पौधरोपण कर गांधी वाटिका विकसित की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े आयोजन गरिमामय होने चाहिए और इसमें ज्यादा से ज्यादा आमजन की भी सहभागिता होनी चाहिए.