राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : मोहिनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन - चूरू में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन

चूरू जिले के तारानगर कस्बे में आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय मोहिनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 2 हजार 3 सौ 60 रोगी इलाज के लिए आए. शिविर में रोगियों को निशुल्क भोजन, आवास और औषधि भी उपलब्ध करवाई गई.

Free medical treatment organized in Churu, चूरू में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन
मोहनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन

By

Published : Feb 11, 2020, 1:02 PM IST

तारानगर (चूरू).जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से मोहिनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 8 वें दिन मंगलवार को 2360 रोगी इलाज के लिए आए. जिनका आयुर्वेद चिकित्सकों की ओर से रोगियों का परीक्षण किया और रोग का उपचार किया जा रहा है. वहीं शिविर में रोगियों को निशुल्क भोजन, आवास और औषधि भी उपलब्ध करवाया गया है.

मोहनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन

इस दौरान रोगियों को निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई. डॉ. अक्षय गोस्वामी ने बताया कि 110 रोगियों का इलाज किया गया है. शल्य वार्ड में भर्ती 37 रोगियों का फॉलोअप डॉ. दुलीचंद ज्याणी और डॉ. कुलदीप ले रहे हैं. आउटडोर रोगियों को डॉ. संतोष, डॉ. शक्ति आशेरी डॉ. ज्योति अजय शर्मा जांचकर उचित उपचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू: तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज

शिविर प्रभारी डॉ. दुलीचंद ज्याणी ने बताया कि मोहनी देवी राजकीय अस्पताल में आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्याधियों की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिविर में पंचकर्म कंपिंग थेरेपी की व्यवस्था की गई है, जो मौसमी बीमारियों से रोकथाम के लिए उपयोगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details