तारानगर (चूरू).जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से मोहिनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 8 वें दिन मंगलवार को 2360 रोगी इलाज के लिए आए. जिनका आयुर्वेद चिकित्सकों की ओर से रोगियों का परीक्षण किया और रोग का उपचार किया जा रहा है. वहीं शिविर में रोगियों को निशुल्क भोजन, आवास और औषधि भी उपलब्ध करवाया गया है.
इस दौरान रोगियों को निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई. डॉ. अक्षय गोस्वामी ने बताया कि 110 रोगियों का इलाज किया गया है. शल्य वार्ड में भर्ती 37 रोगियों का फॉलोअप डॉ. दुलीचंद ज्याणी और डॉ. कुलदीप ले रहे हैं. आउटडोर रोगियों को डॉ. संतोष, डॉ. शक्ति आशेरी डॉ. ज्योति अजय शर्मा जांचकर उचित उपचार कर रहे हैं.