चूरू.जिले के रिड़खला गांव के युवक बुधाराम के साथ ठगी का मामला सामने आया है. उसके मुताबिक मलेशिया में 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित युवक ने ढाढ़ण गांव के युवक कमलेश जांगिड़ पर ठगी का आरोप लगाया है. बुधाराम का कहना है कि कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर ठगी की है.
पीड़ित बुधाराम ने बताया कि ढाढ़ण गांव के कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर उसे मलेशिया में 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने की बात कही. इस पर कथित एजेंट कमलेश जांगिड़ ने उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की. बेरोजगारी की मार झेल रहे ग्रामीण तबके के इस युवक ने उधार लेकर कमलेश जांगिड़ को रकम दे दी. जिस पर युवक ने उसे मलेशिया भेज दिया. लेकिन, मलेशिया जाने पर युवक को ना ही तो कोई नौकरी मिली और ना ही खाने को कुछ मिला.