चूरू. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम पर सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने जयपुर के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
शहर के अग्रसेन नगर निवासी पीड़ित युवक ने सदर थाने में दर्ज मामले में बताया कि जयपुर निवासी हितेंद्र ने उसे राजनीति में अपनी अच्छी जान पहचान और पैठ का हवाला देकर सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही. हितेंद्र सिंह ने खुद को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का निजी रिश्तेदार बताया और कहा कि आप शिक्षित बेरोजगार हो. मैं आपकी एलडीसी भर्ती में सरकारी नौकरी लगवा सकता हूं. जिसके लिए आपको 4 लाख 50 हजार रुपए देने होंगे. पीड़ित युवक को झांसे में लेने के लिए हितेंद्र ने उसे कई लोगों के दस्तावेज भी दिखाए और कहा कि वह इन सब की सरकारी नौकरी लगवा रहा है. जिस पर पीड़ित युवक हितेंद्र के झांसे में आ गया और उसे साल 2018 में 4 लाख 50 हजार रुपए की रकम दे दी.