चूरू.जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने देशभर में सैकडों लोगों से करीब 2800 करोड़ रुपए ठगी गिरोह के एक सदस्य को नोएडा जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार (Fraud gang arrested in churu) किया है. इस गिरोह के सदस्यों ने चुरु में करीब 137 लोगों को निशाना बनाकर ठगी की वारदात (Fraud Case In Churu) को अंजाम दिया है.
2013 में शुरु की कम्पनी :कोतवाली थानाधिकारी सतीश यादव ने बताया कि यूपी निवासी संजय भाटी, सचिन भाटी और पवन भाटी भाई हैं. आरोपियों में से मॉस्टर माइंड इंजीनियर संजय भाटी है जिसने 2010 में एक कंपनी खोली इसके बाद वर्ष 2013 में कानपुर में अपने पुत्र के नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई थी. इसके बाद लोगों को बताया कि उनकी कम्पनी बाइक की व्यवस्था करने का काम होता है.
यह भी पढ़ें - जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉल गर्ल सप्लाई के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़... 3 आरोपी गिरफ्तार
ऐसे शुरु किया अपना नेटवर्क
धीरे-धीरे देश के बड़े-बड़े शहरों में आरोपियों ने नेटवर्क खड़ा कर दिया. जहां पर लोगों को काम के लिए बाइक और चालक उपलब्ध कराते थे. पुलिस के मुताबिक पहले आरोपियों ने स्वयं के स्तर पर बाइकों की व्यवस्था की, लेकिन बाद में लोगों को झांसा दिया कि अगर वो 62,100 रुपए उन्हें देते हैं तो मुनाफे के तौर पर एक साल बाद में उन्हें एक लाख रुपए से अधिक लौटाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - एंबुलेंस में ले जा रहे थे अवैध 2.5 किलो अफीम, नाकाबंदी देख तोड़े बेरिकेट, 4 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
लालच देकर लोगों को बनाया शिकार
मुनाफे के चक्कर में लोग इनके जाल में फंसते रहे. लेकिन लोगों ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने कंपनी को घाटे में बताकर लौटाने से इंकार कर दिया. इस पर सबसे पहले वर्ष 2019 में हरियाणा में आरोपी सगे भाईयों सहित सहयोगी राजेश भारद्वाज सहित विजयपाल के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए. इसके बाद चूरू सहित देश में कई जगहों पर भी मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने बताया कि पवन के दोनों भाई फिलहाल जयपुर जेल में बंद हैं.