चूरू.रतनगढ़ के एनएच 11 पर सालासर फंटा के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में बोलेरो में सवार दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से रतनगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां बाइक सवार युवक डॉ नरेंद्र मेघवाल निवासी रामपुरा, सीकर और बाइक पर पीछे बैठी सपना कुमारी जाट निवासी नवलगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गए.
चूरू: बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर
चूरू के रतनगढ़ के एनएच 11 पर सालासर फंटा के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में बोलेरो में सवार दो महिलाएं भी घायल हो गई.
यह भी पढ़े:भंवरी देवी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, जल्द से जल्द पूरे करें बयान मुलजिम
गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया. बोलेरो में सवार छाबड़ी मीठी निवासी भंवरी देवी जाट और सुनीता जाट को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मामले में पुलिस ने परचा बयान लेकर मौका मुआयना किया और वाहन कब्जे में ले लिए थे. लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ था. बाइक सवार युवक बीकानेर में चिकित्सकीय इंटर्नशिप कर रहे हैं जबकि युवती एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है. बोलेरो में सवार लोग इसी 60 वर्षीय महिला को बीकानेर दिखाने के लिए ले जा रहे थे.