राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

#jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज - churu crime

चूरू में 16 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. बालिका को उसके सगे चाचा ने ही 5 लाख रुपये में बेच डाला. हनुमानगढ़ के एक गांव में चार लोगों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.

नाबालिग से गैंगरेप,  चूरू में गैंगरेप,  5 लाख में बेचा , चाचा ने बेचा,  चार पर मुकदमा , चूरू क्राइम , minor gang rape , gang rape in churu,  Sold for 5 lakhs , uncle sold minor,  fIR on four accused
नाबालिग से गैंगरेप

By

Published : Aug 5, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 10:43 PM IST

चूरू.प्रदेश महिला अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अगवा कर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग से हैवानियत करने के आरोप में और कोई नहीं बल्कि उसका सगा चाचा ही शामिल है. यही नहीं रिश्तों को दागदार करने वाले आरोपियों ने नाबालिग का 5 लाख रुपए में सौदा भी कर दिया था.

जानकारी पर पीड़िता की मां पीड़िता को महिला थाने लेकर पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में चार नामजद सहित छः के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

नाबालिग से गैंगरेप

पढ़ें-#JeeneDo : जयपुर में सुरक्षित नहीं नारी, कहीं अगवा कर तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

गैंगरेप के दर्ज मामले में बताया गया कि 28 जून को पीड़िता को अगवा कर उसका चाचा हनुमानगढ़ के एक गांव में ले गया जहां उसे बंधक बनाकर रोज पीटा जाता था. सरदारशहर में नाबालिग को 5 लाख रुपए में बेचने की जब भनक लगी तो वह मौका पाकर वहां से भाग निकली. कुछ दूर भागने के बाद एक नहर के पास उसके चाचा और उसके साथी राजू नायक ने उसे पकड़ लिया.

नाबालिग को गांव घुमड़वाली ले जाया गया जहां उसे नशीली गोली देकर चाचा और उसके साथी राजू नायक और दो अन्य यानि चार जनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. दुष्कर्म की वारदात के बाद नाबालिग को गर्म लोहे से भी दागा गया जिसके बाद पीड़िता को उसकी ताई के पास हनुमानगढ़ छोड़ दिया गया. नाबालिग की ताई ने 3 अगस्त को परिजनों को मामले की जानकारी उसकी मां को दी कि बालिका उसके पास है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details