रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षि के आवास पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ के रूप में एक पौधा लगाया था जो आज भाजपा रूपी विशाल वटवृक्ष के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. अटल जी की रचित कविताएं जीवन में प्रेरणा देती है.
नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने कहा नागरिकता संशोधन एक्ट अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना थी, जिसे आज पूरे देश में लागू किया गया है. पार्टी ने प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया है कि पार्टी कार्यकर्ता 25 दिसंबर अटल बिहारी के जयंती से 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन तक प्रदेश में 20 लाख परिवारों से संपर्क कर नागरिकता एक्ट पर चर्चा करेगी.
पढ़ेंः वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया
इस अवसर पर देहात अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, देहात महामंत्री दीनदयाल पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, जिला प्रवक्ता गिरधारीलाल प्रजापत, जिला मंत्री नंदलाल सुरोलिया, मालीराम सारस्वत, पालिका उपाध्यक्ष राम गोपाल चौधरी और धीरज शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम का संचालन रामकिशन मटोलिया ने किया.
चूरू के रतनगढ़ में लॉयन्स क्लब प्रेरणा ने जरूरतमन्त बच्चों को किए स्वेटर वितरित-
रतनगढ़ में लॉयन्स क्लब प्रेरणा के तत्वावधान में राजकीय संचयालाल बैद सीनीयर सैकेंडरी स्कूल और राजकीय माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में जरूरत मंद छात्र छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किये गए. इस अवसर पर 227 बच्चों को भामाशाह नेतराम कन्हैयालाल बजाज और हरिप्रसाद दायमा द्वारा स्वेटर, जुते और जुराब वितरित किए गए.
जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए स्वेटर लायंस जयकांत बिंवाल ने बताया कि संचयालाल बैद विद्यालय में 70 स्वेटर, 30 स्वेटर अन्य बच्चों को, भामाशाह साबिर अली नजमी द्वारा 50 स्वेटर और 50 स्वेटर अन्य लायन साथी द्वारा वितरित किए गए.
वहीं 127 बच्चों को भामाशाह नेतराम कन्हैयालाल बजाज की ओर से स्वेटर और लॉयन हरिप्रसाद दायमा की ओर से जुते और मौजे वितरित किए गए. कार्यक्रम में लॉयंस क्लब अध्यक्ष शशि कुमार गौड ने भामाशाहों का आभार व्यक्त कर साधुवाद दिया.
पढ़ेंः जयपुर में कैंसर पीड़ित बच्चों ने मनाया क्रिसमस, चित्तौड़गढ़ में भी सेलीब्रेशन
इस अवसर पर संयोजक लॉयन धनराज इंदौरिया, लॉ.जितेंद्र बुबना,लॉ. ओमप्रकाश चौहान, लॉ. पुरूषोत्तम सोनी,लॉ. संदीप कन्दोई, लॉ. मुकेश शर्मा, लॉ. रितेश लुण्डिया,लॉ.साबिर अली नजमी,लॉ. भवानी सिंह राजपूरोहित, लॉ. हरिप्रसाद दायमा, लॉ.बाल कृष्ण चौधरी, लॉ.धनराज इंदोरिया, लॉ. बिसन लाल सोनी, लॉ.रमाकांत शर्मा, लॉ. सुरेंद्र हुड्डा, लॉ. विरेंद्र कुमार बुनकर सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित थे.