राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी के ध्रुवीकरण को नकार कर दिल्ली ने AAP को जितायाः दीपेंद्र हुड्डा - churu news

चूरू में एक कार्यक्रम में शामिल हुए रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में AAP की जीत से ये साबित होता है कि जनता अब ध्रुवीकरण की राजनीति सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने ध्रुवीकरण करने वाले भाषण दिए, लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 62 सीट देकर भाजपा को नकारा दिया.

चूरू न्यूज, churu news
दिल्ली चुनाव में जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को नकारा है: दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 15, 2020, 7:24 PM IST

चूरू. जिले के राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्वघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने आए कांग्रेस के वर्किंग कमेटी सदस्य और रोहतक (हरियाणा) के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि दिल्ली चुनाव परिणाम इस बात का इशारा है कि वहां की जनता ने ध्रुवीकरण और तोड़ने की राजनीति को सिरे से खारिज किया है.

दिल्ली चुनाव में जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को नकारा है: दीपेंद्र हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण और तोड़ने की राजनीति का प्रयास किया है, उसी का परिणाम है कि जनता ने आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी की है. चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने ध्रुवीकरण करने वाले भाषण दिए, लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 62 सीट देकर ध्रुवीकरण की राजनीति को सिरे से नकार दिया है. वहीं उन्होंने इसके लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद भी दिया.
कांग्रेस करेगी हार पर मंथन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई संशय नहीं है. कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर आत्ममंथन करना चाहिए और कर भी रही है.

पढ़ेंःअजमेरः कायड़ चौराहे पर युवक की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मुझे लग रहा है कि पार्टी में दिल्ली में हुई हार को लेकर हर स्तर पर हो रहा है. पिछले चुनाव में भी हम खाता नहीं खोल सके थे. इस बार भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, इस पर आत्ममंथन जरूर होना चाहिए.
AAP को जीत की बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत के लिए शुभकामनाएं देती है. कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि वे अच्छी तरह से सरकार चलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details