चूरू. जिले के राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्वघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने आए कांग्रेस के वर्किंग कमेटी सदस्य और रोहतक (हरियाणा) के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि दिल्ली चुनाव परिणाम इस बात का इशारा है कि वहां की जनता ने ध्रुवीकरण और तोड़ने की राजनीति को सिरे से खारिज किया है.
हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण और तोड़ने की राजनीति का प्रयास किया है, उसी का परिणाम है कि जनता ने आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी की है. चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने ध्रुवीकरण करने वाले भाषण दिए, लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 62 सीट देकर ध्रुवीकरण की राजनीति को सिरे से नकार दिया है. वहीं उन्होंने इसके लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद भी दिया.
कांग्रेस करेगी हार पर मंथन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई संशय नहीं है. कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर आत्ममंथन करना चाहिए और कर भी रही है.