चूरू. सादुलपुर के पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राजनैतिक नेताओं के इशारे पर सुपारी किलर्स कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं. न्यागली ने चूरू एसपी के नाम दिए एक पत्र में इसका जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें y श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी. जिसमें प्रदेश सरकार ने कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि अगर उनके ऊपर कोई हमला या उनकी हत्या होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
सादुलपुर के पूर्व विधायक और बसपा नेता मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए चूरू एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया है. जिसमें न्यागली सादुलपुर में एक नयी गैंग की एंट्री बता रहे हैं, जो हरियाणा के सुपारी किलर है. पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. जिसे प्रदेश सरकार ने कम कर दी. न्यागली ने कहा कि बदमाशों को और इन सुपारी किलर्स को राजनीतिक रूप से भी संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते पुलिस भी इन अपराधियों के आगे नतमस्तक है. न्यागली ने चूरू एसपी के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें Y श्रेणी सुरक्षा मय एस्कॉर्ट प्रदान की जाए.