चूरू. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी से इजाफा हो रहा है. अप्रैल माह में हर रोज संक्रमित मरीजों के आंकड़े अपने ही पिछले रिकार्ड तोड़ रहे हैं तो जिला मुख्यालय पर भी पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. महज तीन दिन में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा यहां अर्द्धशतक लगा चुका है.
पूर्व विधायक ने की कोरोना वैक्सीनेशन में आयु सीमा में छूट की मांग बढ़ते नए मामलों के बीच ही चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन के कार्य में लगा है. शहर के व्यस्ततम इलाकों में अभी भी राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है. जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 21 नए संक्रमित मरीज आने के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 61 हो गयी है.
पढ़ें-प्रदेश में कोरोना : संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक...10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा
इधर राजकीय भर्तिया अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया व पूर्व सभापति गोविंद महंसरिया ने टीका लगवाया. पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए सभी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने की अपील की. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार से भी टीकाकरण के लिए उम्र में छूट की अपील की. उन्होंने कहा सरकार को उम्र की सीमा हटानी चाहिए और 20 से 25 और 30 से 35 वर्ष की आयु के लोगों के भी वैक्सीनेशन होना चाहिए.