चूरू. पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी मकबूल मंडेलिया का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है और विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार जिले के ही एक कांग्रेस नेता को ठहरा रहे हैं.
पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली बैठक, सभी पदाधिकारियों को जिला और ब्लॉक अध्यक्ष के साथ राजनीतिक नियुक्तियों के लिए पैनल बनाने का जिम्मा
वायरल वीडियो में पूर्व विधायक इतनी भद्दी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे हम सुनवा भी नहीं सकते. एक बड़ी पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता का इस तरह की भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है. कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक का इस प्रकार आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का ये वीडियो जिले की राजनीति में भी हलचल ला सकता है, क्योंकि वायरल वीडियो के जरिए पर्दे के पीछे चल रही कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब सार्वजनिक रूप से उजागर हो गई है.
पूर्व कांग्रेस विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया का वीडियो वायल पढ़ें:किसान ने देश की अर्थव्यवस्था को कंधों पर उठा रखा था, सरकार ने उसी पर आत्मघाती प्रहार किया: सचिन पायलट
बताया जा रहा है कि ये वीडियो कांग्रेसी नेता हाजी मकबूल मंडेलिया के रतनगढ़ निवास का है. यहां जब रतनगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता आने वाले नगर पालिका चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस से टिकट की दावेदारी जताने लगे तो भीड़ में किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.