चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम एक्शन में दिखी. क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी की अगुवाई में टीम ने 12 हेक्टर वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद चूरू ए बी और सी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अभियान चलाकर शहर की सैनिक बस्ती क्षेत्र और वार्ड संख्या 53 और वार्ड 38 में इस कारवाई को अंजाम दिया गया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि लिखित में और संपर्क पॉर्टल पर शिकायते मिल रही थी जिस पर कारवाई करते हुए वन विभाग की भूमि पर किए गए कच्चे और पक्के अतिक्रमण को आज ध्वस्त किया है.