राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, चलवाया 'पिला पंजा' - Regional Forest Officer Shankarlal Soni

चूरू में वन विभाग ने शहर को ए और बी खंडों में बांटा है और अपनी भूमि को भू माफिया से सुरक्षित करने के लिए भूमि को चिन्हित कर दीवारों का निर्माण करवा रहा है. सोमवार को भी वन विभाग की बेशकीमती भूमि को क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने अतिक्रमण मुक्त करवाया और जेसीबी की सहायता से कच्चे और पक्के किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

चूरू की खबर, भू माफिया, Regional Forest Officer Shankarlal Soni
वन विभाग ने भू माफियाओं पर की कार्रवाई

By

Published : Feb 3, 2020, 10:43 PM IST

चूरू. वन विभाग इन दिनों एक्शन मोड में है चाहे लकड़ी माफिया हो या भू माफिया इन सबके खिलाफ वन विभाग कारवाई के मूड में है. सोमवार को जिला मुख्यालय के सैनिक बस्ती के पीछे वन विभाग की बेशकीमती भूमि को क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने अतिक्रमण मुक्त करवाया और जेसीबी की सहायता से कच्चे और पक्के किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी ने बताया कि यह वन क्षेत्र ए है. जिसमें पक्की दीवार का निर्माण कर वन विभाग की ओर से भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है.

वन विभाग ने भू माफियाओं पर की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि 464 मीटर चूरु ए फर्स्ट और चूरू ए सैकंड में 464 मीटर दीवार बनेगी वन भूमि पर दीवार बनने के बाद ना केवल भूमि अतिक्रमण होने से बचेगी बल्कि हमारे जो वन्यजीव है उनकी भी यह दीवार बनने के बाद हिफाजत होगी और जो वन भूमि में पेड़ पौधे हैं उनका संरक्षण होगा.

पढ़ें- चूरू में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कल, लोगों को किया जाएगा जागरूक

बता दें कि शहर में भू माफियाओं की नजरें वन विभाग की बेशकीमती जमीनों पर है. कैंपा योजना के तहत वन विभाग की ओर से शहर को अब ए और बी खंडों में बांट कर वन विभाग अपनी भूमि को सुरक्षित करने के लिए भूमि को चिन्हित कर दीवारों का निर्माण करवा रहा है. सोमवार को भी शहर के पॉश इलाके सैनिक बस्ती में दर्जनों कच्चे-पक्के अतिक्रमणों पर वन विभाग ने पीला पंजा चलवा कर कई बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details