चूरू.जिले में पिछले पांच दिन से बारिश नहीं हो रही है और उमस के कारण चूरू के लोगों का हाल बेहाल है. शनिवार को जिला मुख्यालय पर उमस के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दोपहर तक तेज धूप रहने से गर्मी का असर ज्यादा रहा. शनिवार दोपहर बाद बादल छाए रहने से उमस और भी बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जिले में उमस से राहत मिलेगी तो वहीं रविवार को जिले में बारिश की संभावना जताई जा रही है. साथ ही जिले में दिन का तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार इन पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
चार दिन से उमस से लोगों का हाल बेहाल, रविवार को बारिश की उम्मीद चार दिन से उमस से बढ़ी परेशानी...
जिले में पांच दिन पहले बारिश होने से गर्मी से राहत मिली थी. वहीं किसानों के चेहरों पर भी राहत नजर आई थी. अब पांच दिन से बारिश नहीं होने से जहां किसान परेशान है वहीं उमस से जिले के लोगों का हाल बेहाल है. उमस के चलते इन दिनों कूलर की हवा भी बेअसर साबित हो रही है.
वहीं चार दिन से लगातार उमस के कारण लोग परेशान है. बता दें कि लोगों को सावन में एक अच्छी बारिश का इंतजार है. अभी तक तारानगर, रतनगढ़ व चूरू ब्लॉक में ही अच्छी बारिश हुई है, वो भी शहरी इलाकों में. जिले के अन्य ब्लॉक व ग्रामीण इलाकों में मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है. वहीं किसानों को भी फसल के लिए बारिश का इंतजार है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा जिले का तापमान...
मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को रात का पारा 29 व दिन का तापमान 42 डिग्री रहेगा. वहीं 20 जुलाई को न्यूनतम 29 व अधिकतम 41डिग्री तापमान रहेगा. 21 जुलाई को न्यूनतम 28 व अधिकतम 40 डिग्री तापमान रहेगा. बता दें कि 22 जुलाई को न्यूनतम 28 व अधिकतम 38 डिग्री व 23 जुलाई को न्यूनतम 27 व अधिकतम 37 डिग्री रह सकता है तापमान.