राजस्थान

rajasthan

चूरू: कोहरा और शीतलहर से राहत नहीं, 1.1 डिग्री पहुंचा तापमान

By

Published : Dec 28, 2019, 12:05 PM IST

चूरू में शनिवार को घने कोहरे और शीतलहर के साथ सुबह की शुरुआत हुई. मौसम विभाग ने शहर का तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया. भीषण सर्दी और शीतलहर की वजह से न सिर्फ प्रभावित हुआ, बल्कि लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है.

Churu Winter News, चूरू न्यूज
चूरू में कोहरा और शीतलहर का दौर जारी

चूरू. जिले में सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. उत्तरी बर्फीली हवाओं की आर्द्रता के चलते पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. नश्तर सी चुभती सर्द हवाओं के कारण यहां ठिठुरन भी बढ़ी है. शुक्रवार को दिन भर धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं क्षेत्र में शनिवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई. जिससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ, बल्कि लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई.

चूरू में कोहरा और शीतलहर का दौर जारी

पढ़ें-भोपालगढ़ में ठंड से ठिठुरी जिंदगी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग ने जिले में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया है. सर्दी से बढ़ी ठिठुरन को दूर करने के लिए लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी दूर भगाई. खुले इलाकों में शनिवार को भी खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ सी जमी रहीं. सड़कों पर वाहनों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा तो घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा. वहीं इलाके में दिनभर शीतलहर का दौर भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details