चूरू. राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के चूरू जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सोमवार को पहली सामूहिक बैठक का जिला मुख्यालय पर आयोजन हुआ. जिला अध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया और यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी में हुई, इस दौरान बैठक में मीडिया के सामने जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव वर्तमान में चल रहे प्रदेश के सियासी संकट के सवालों पर चुप्पी साध ली.
उन्होंने कहा कि हम हाथ के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन युवाओं की आवाज को उठाते रहेंगे. जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानिया ने बताया कि यूथ कांग्रेस के चुनाव संपन्न होने के बाद लॉकडाउन होने के चलते यूथ कांग्रेस की अभी तक कोई बैठक नहीं हो पाई. जिसके बाद सोमवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है.
बैठक में संगठनात्मक चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने यूथ कांग्रेस के साथ प्रदेश और जिले के यूथ को जोड़ संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. बैठक में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी मंजू तोगड़, संभाग प्रभारी संजीता सिहाग, प्रदेश महासचिव नवीन शीलू जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बात की.