राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में यूथ कांग्रेस की पहली बैठक, लेकिन राष्ट्रीय सचिव ने सियासी संकट के सवाल पर साधी चुप्पी

चूरू में यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन. बैठक में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तोगड़ भी हुई शामिल.

churu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चूरू न्यूज
यूथ कांग्रेस की पहली बैठक

By

Published : Jul 13, 2020, 9:21 PM IST

चूरू. राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के चूरू जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सोमवार को पहली सामूहिक बैठक का जिला मुख्यालय पर आयोजन हुआ. जिला अध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया और यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी में हुई, इस दौरान बैठक में मीडिया के सामने जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव वर्तमान में चल रहे प्रदेश के सियासी संकट के सवालों पर चुप्पी साध ली.

यूथ कांग्रेस की पहली बैठक

उन्होंने कहा कि हम हाथ के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन युवाओं की आवाज को उठाते रहेंगे. जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानिया ने बताया कि यूथ कांग्रेस के चुनाव संपन्न होने के बाद लॉकडाउन होने के चलते यूथ कांग्रेस की अभी तक कोई बैठक नहीं हो पाई. जिसके बाद सोमवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है.

बैठक में संगठनात्मक चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने यूथ कांग्रेस के साथ प्रदेश और जिले के यूथ को जोड़ संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. बैठक में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी मंजू तोगड़, संभाग प्रभारी संजीता सिहाग, प्रदेश महासचिव नवीन शीलू जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बात की.

पढ़ें:चूरू के युवा का कमाल...टिकटॉक को मात देने के लिए बना डाला स्वदेशी 'Desi Kalakar'

इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर पार्टी हित में कार्य करने की अपील की. बैठक में आए प्रभारियों ने करोना कॉल में यूथ कांग्रेस की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.

साथ ही बैठक में यूथ कांग्रेस में आस्था और विश्वास रखने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जल्द ही जिला कार्यकारिणी और विधानसभा कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी. जिससे संगठन को और मजबूती मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details