चूरू.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भले ही राज्य सरकार ने 3 मई तक प्रदेश में जन अनुशाशन पखवाड़ा लगा दिया हो, लेकिन लापरवाही की हद तो ये है कि अभी भी कई ऐसे लापरवाह लोग हैं, जो ना तो सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन को मानते हैं और ना ही इस महामारी को गम्भीरता से ले रहे हैं. अभी भी ये बेपरवाह लोग ना सिर्फ खुद की, बल्कि दूसरों की भी जान के दुश्मन बने हुए हैं.
पढ़ें:जन अनुशासन पखवाड़ा: नागौर में शटर बंद कर दुकानदारी चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई
जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए लगाए गए होमगार्ड्स के जवान मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए. ऐसे में जिला मुख्यालय पर जन अनुशाशन पखवाड़े का पहला दिन बेअसर रहा. यहां किराने और सब्जियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. शहर के मुख्य बाजार में कई ज्वैलरी और कॉस्मेटिक की दुकानें भी खुली रही तो कई बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के लेडी पेट्रोलिंग पुलिस ने चालान भी काटे.