राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में जन अनुशासन पखवाड़े का पहला दिन रहा बेअसर, बिना मास्क दिखाई दिए कई लोग

चूरू में जन अनुशासन पखवाड़े का पहला दिन जिला मुख्यालय पर बेअसर रहा. किराने और सब्जियों की दुकानों पर भीड़ रही. वहीं, जब एसपी नारायण टोग्स जब दफ्तर से निकले और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर लोगों की भीड़ देखी तो एसपी ने अपनी कार रुकवाकर फटकार लगाई.

churu news, जन अनुशासन पखवाड़ा
चूरू में बिना मास्क दिखाई दिए कई लोग

By

Published : Apr 19, 2021, 11:06 PM IST

चूरू.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भले ही राज्य सरकार ने 3 मई तक प्रदेश में जन अनुशाशन पखवाड़ा लगा दिया हो, लेकिन लापरवाही की हद तो ये है कि अभी भी कई ऐसे लापरवाह लोग हैं, जो ना तो सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन को मानते हैं और ना ही इस महामारी को गम्भीरता से ले रहे हैं. अभी भी ये बेपरवाह लोग ना सिर्फ खुद की, बल्कि दूसरों की भी जान के दुश्मन बने हुए हैं.

चूरू में बिना मास्क दिखाई दिए कई लोग

पढ़ें:जन अनुशासन पखवाड़ा: नागौर में शटर बंद कर दुकानदारी चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई

जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए लगाए गए होमगार्ड्स के जवान मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए. ऐसे में जिला मुख्यालय पर जन अनुशाशन पखवाड़े का पहला दिन बेअसर रहा. यहां किराने और सब्जियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. शहर के मुख्य बाजार में कई ज्वैलरी और कॉस्मेटिक की दुकानें भी खुली रही तो कई बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के लेडी पेट्रोलिंग पुलिस ने चालान भी काटे.

पढ़ें:पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का हुआ विस्फोट, 13 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

एसपी ने लगाई फटकार

वहीं, जब एसपी नारायण टोग्स जब दफ्तर से निकले और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर लोगों की भीड़ देखी तो एसपी ने अपनी कार रुकवाकर फटकार लगाई. कार से उतर खुली चाय की थड़ियों और दुकानों को बंद करवाया. एसपी नारायण टोग्स ने कहा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने पर कारवाई की जाएगी. वहीं, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जिला प्रशासन ने चूरू के वार्ड संख्या दो क्षेत्र को हाई रिस्क मानते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. आदेशानुसार क्षेत्र के समस्त निवासी अपने घरों में ही रहेंगे. किसी भी प्रकार की अनुमति के बिना वो घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details