राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing on Sarpanch in Churu : सरपंच का रास्ता रोककर पंचायत रजिस्टर फाड़ा..बंदूक से फायर किया, मिस हुआ तो बची जान - चूरू में सरपंच पर हमला

सरपंच जयसिंह ग्राम पंचायत भवन से जरूरी काम निपटा कर घर लौट रहा था. इस दौरान शराब के नशे में धुत ददरेवा निवासी जयवीर पुरोहित और लाखलान बड़ी गांव के शमशेर बावरी ने सरपंच का रास्ता रोक लिया. उनके पास टोपीदार बंदूक थी. बंदूक की नोक पर उन्होंने जबरन सरपंच का रास्ता रोका. आरोपियों ने सरंपच से धक्का-मुक्की (Dadreva Village Sarpanch Attack Churu) और फायर कर दिया.

Breaking News

By

Published : Jan 11, 2022, 10:19 PM IST

चूरू. चूरू में सरपंच पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस हमले में सरपंच बाल बाल बच गया. पुलिस की लापरवाही इस मामले में सामने आई है. पुलिस ने वारदात को दबाने का प्रयास किया. यह मामला चूरू के राजगढ़ थाने में दर्ज (firing case Rajgarh police station Churu) हुआ है.

सादुलपुर तहसील के ददरेवा ग्राम पंचायत समिति के सरपंच जय सिंह सैनी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला (Firing on Sarpanch in Churu) किया गया. सोमवार शाम हुई इस वारदात में सरपंच बाल बाल बच गया. मामला राजगढ़ थाने में मंगलवार रात दर्ज हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज करने में भी टालमटोल की. पुलिस ने कहा कि ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पीड़ित सरपंच जयसिंह से मुलाकात की तो उन्होंने घटना की जानकारी देकर FIR की कॉपी उपलब्ध कराई.

सरपंच ने एफआइआर की कॉपी दिखाई तब यह मामला सामने आया. दर्ज मामले के मुताबिक सरपंच जयसिंह ग्राम पंचायत भवन से जरूरी काम निपटा कर घर लौट रहा था. इस दौरान शराब के नशे में धुत ददरेवा निवासी जयवीर पुरोहित और लाखलान बड़ी गांव के शमशेर बावरी ने सरपंच का रास्ता रोक लिया. उनके पास टोपीदार बंदूक थी. बंदूक की नोक पर उन्होंने जबरन सरपंच का रास्ता रोका.

पढ़ें- Dungarpur Special Court Order : दोस्त की हत्या के दोषी नाबालिग को उम्रकैद, 10 हजार का जुर्माना

जयवीर और शमशेर ने सरपंच जय सिंह के साथ गाली-गलौच की और धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान उन्होंने पंचायत की कार्रवाई का रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया. शराब के नशे में धुत एक आरोपी शमशेर बावरी ने टोपीदार बंदूक से सरपंच पर फायर भी कर डाला. फायर मिस हो गया और सरपंच बाल बाल बच गया. अचानक हुई इस वारदात से सरपंच और उसके साथ आ रहे अन्य लोग सन्न रह गए. सरपंच के साथ के लोगों रतिराम, ताराचंद, रोहतास, पालाराम व संजय ने बीच बचाव किया और सरपंच को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details