चूरू. जिले के एक गांव में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब कार में सवार 5-6 लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की इस वारदात में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.
मामला सदर थाना क्षेत्र के घंटेल गांव का है. जहां कार में सवार कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. घटना में 2 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी करवाई. फायरिंग की वजह नए और पुराने शराब ठेके का विवाद माना जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव घंटेल के भवानी सिंह का गांव में शराब ठेका था. मार्च माह में यह ठेका किसी अन्य पार्टी के नाम निकल गया. जिसके बाद नई पार्टी का आरोप था कि भवानी सिंह अभी भी अवैध तरीके से शराब बेच रहा है. रविवार रात भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी और सोमवार को यह विवाद अधिक बढ़ गया.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम गंगा सिंह, जय सिंह, मिकी सहित एक दर्जन लोग कार में सवार होकर आए और 3-4 राउंड फायर कर फरार हो गए.
फायरिंग की वारदात में इंदर चंद नायक और अशोक सिंह घायल हो गए थे, जिन्हें राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया. बता दें कि चूरू में पिछले 15 दिनों में फायरिंग की यह तीसरी वारदात है जिसके बाद अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या खाकी का खौफ अब बदमाशों में नहीं रहा.