राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः NH- 52 पर दौड़ता ट्रक अचानक बना आग का गोला - रतननगर थाना पुलिस

चूरू में एनएच 52 रतननगर के पास ट्रक में आग लग गई. वहीं, ट्रक में कोटा स्टोन से भरा था. सूचना मिलने पर तीन दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. साथ ही रतननगर थाना पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई जिलके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

चूरू की खबर, चूरू की खबर रतननगर churu news एनएच 52 NH 52 ट्रक में लगी आग, Truck fire

By

Published : Sep 30, 2019, 7:37 PM IST

चूरू.जिले के रतननगर के पास एनएच 52 पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी. आग की चपेट में आने के बाद भी सड़क पर ट्रक दौड़ता रहा. हादसे में चालक और खलासी ने ट्रक में से कूद कर अपनी जान बचायी.

बता दें कि ट्रक में कोटा स्टोन भरा हुआ था. ट्रक चालक को ट्रक में आग लगने का पता तब चला जब सामने से आ रहे वाहन चालकों ने इशारा करके उसे बताया. ड्राईवर ने ट्रक रोका तब तक आग भड़क चुकी थी. आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

चलते ट्रक में लगी आग

पढ़ें- अलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने

वहीं, सूचना के बाद रतननगर थाना पुलिस और रामगढ, रतननगर और चूरू से तीन दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था. घटना के बाद सड़क मार्ग पर चार किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. रतननगर पुलिस ने ट्रेफिक सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details