राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: तिरपाल के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - Rajasthan News

चूरू जिले के सुजानगढ़ में रविवार को एक तिरपाल गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Fire in a tarpaulin warehouse in Churu,  Rajasthan News
तिरपाल के गोदाम में लगी आग

By

Published : Mar 22, 2021, 5:31 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में रविवार को एक तिरपाल गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के अनुसार जमालपुरा में बिलाल कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में रविवार को एक तिरपाल फैक्ट्री में आग लग गई. आग से लाखों रुपए का तिरपाल जलकर राख हो गया. तिरपाल गोदाम के प्रोपराइटर रियाज खींची ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे गोदाम बंद था और मजदूर नहीं थे. इसी बीच शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई.

घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

अलवर: बहरोड़ में विद्युत लाइन छू जाने से टायरों से भरे ट्रॉला में लगी आग

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के पास टायरों से भरे ट्रॉला में विद्युत लाइन के छू जाने से आग लग गई. आग लगते ही आस-पास बने पेट्रोल पम्पों पर हड़कम्प मच गया और आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. ट्रॉला धू-धू कर जलता रहा.

घटना स्थल पर मौजूद दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाने में जुट गई. अचानक ट्रॉला में आग लग जाने से प्रशासन ने दिल्ली से जयपुर जाने वाले यातायात को रुकवा दिया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रॉला सहित सारे टायर जलकर राख हो गए. आग बुझने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details