राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अचानक लगी आग से धूं-धूं कर जली गुमती, दमकल की मदद से पाया गया काबू - rajasthan latest news

चूरू के रतनगढ़ में राजकीय चिकित्सालय के बाहर अचानक आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. वहीं पीड़ित व्यापारी के 15 हजार का नुकसान होने का अनुमान है.

चूरू की खबर, चूरू आग लगने की खबर, churu fire caught news, churu latest news
आग से जला गुमटी में रखा सामान

By

Published : Apr 1, 2020, 7:23 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के बाहर एक सब्जी और एक जूस की गुमटी में बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जिससे पीड़ित व्यापारी के लगभग 15 हजार रुपए का नुकसान हो गया.

आग से जला गुमटी में रखा सामान

अचानक लगी इस आग को घटना स्थल के पास कार्यरत जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड के उपभोक्ता शिकायत निवारण कक्ष में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी कैलाश माली ने तुरन्त पालिकाध्यक्ष इंद्रकुमार को सूचित किया. जिस पर पालिका की फायर टीम को तुरन्त मौके पर भेजा. टीम सूचना मिलने के चन्द मिनटों में घटना स्थल पहुंची और लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू किया.

यह भी पढे़ं-कोरोना LIVE : राजस्थान से सामने आए 13 नए केस, अब तक 1,637 संक्रमित

गौरतलब है कि घटना स्थल के पीछे घुमक्कड़ साधुओं ने अपने डेरा बना रखा है और वहां पर यह लोग चिलम आदि पीते रहते है. इन लोगों की अवांछित गतिविधियों के चलते लगभग 4-5 सालों पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी और उस समय तीन गुमटियां चपेट में आई थी. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details