राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: लॉकडाउन में धरना प्रदर्शन करने पर राजेंद्र राठौड़ सहित 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Churu News

चूरू के राजगढ़ थाना एसएचओ आत्महत्या प्रकरण को लेकर लॉकडाउन के दौरान धरना प्रदर्शन करने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित करीब 150 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन्होंने आत्महत्या प्रकरण की न्यायिक और सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर लॉकडाउन के बीच भीड़ इकठ्ठा कर प्रदर्शन किया था.

FIR lodged against Rajendra Rathore, राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ एफआईआर
राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : May 30, 2020, 12:26 AM IST

Updated : May 30, 2020, 9:13 AM IST

चूरू. राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर धरना-प्रदर्शन करने पर भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला सहित जिले के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित करीब 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर राजगढ़ थाने के ही एक सब इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज करवायी गयी है.

ये पढ़ें:चूरू : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पानी के टांके में तैरता मिला शव

बता दें कि, विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के बाद न्यायिक जांच की मांग को लेकर राजगढ़ में लोगों ने पुलिस थाने के सामने ही प्रदर्शन किया था. इस दौरान विधायक राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के कई जिला स्तरीय नेता मौजूद थे. एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. ऐसे बड़ी संख्या में व्यक्तियों के इक्कठे होने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. थाना प्रभारी विश्नोई के सुसाइड के बाद थाने के सामने ही करीब 150-200 व्यक्तियों ने बगैर मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए एक स्थान पर इक्कठे होकर प्रदर्शन किया था. पुलिस ने इसी आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये पढ़ें:BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

बता दें कि, सीआई विष्णुदत्त की आत्महत्या की सूचना पर राजगढ़ के लोगों ने न्यायिक जांच की मांग की थी. राजगढ़ कस्बा बंद भी रहा था. वहीं, थाना प्रभारी की मौत के बाद पुलिस थाने के पूरे स्टाफ ने भी आईजी को सामूहिक रूप से तबादलें के लिए पत्र भी लिखा था. फिलहाल सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में सीआईडी-सीबी जांच कर रही है. जबकि सीआई के परिजनों सहित भाजपा के कई सांसद और विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Last Updated : May 30, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details