चूरू.जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के अंतर्गत बुधवार को नाम वापसी के बाद अब इस चुनावी दंगल की तस्वीर साफ हो गई. जिला परिषद के 27 वार्डों के लिए यहां 82 अभ्यार्थी अब चुनावी मैदान में हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि बुधवार को जिला परिषद सदस्य हेतु 11 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन वापस लिया. उन्होंने बताया कि जिले की सात पंचायत समितियों की 163 सीटों पर होने वाले चुनाव में 56 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद अब 450 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है.
पढे़ं:गुर्जर आंदोलन : सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए गुर्जर नेता पहुंचे सीएमआर
उन्होंने बताया कि चूरू पंचायत समिति सदस्य हेतु 8 अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद 43 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में हैं. जबकि रतनगढ़ पंचायत समिति सदस्य हेतु 19 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद 59 अभ्यार्थी, सरदारशहर पंचायत समिति सदस्य हेतु 3 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद 62 अभ्यार्थी, राजगढ़ पंचायत समिति सदस्य हेतु 10 अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद 114 अभ्यार्थी, तारानगर पंचायत समिति सदस्य हेतु 7 अभ्यार्थी द्वारा नाम वापसी के बाद 56 अभ्यार्थी, बीदासर पंचायत समिति सदस्य हेतु 4 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद 60 अभ्यर्थी तथा सुजानगढ़ पंचायत समिति सदस्य हेतु ब्लॉक संख्या 18 से कांग्रेस प्रत्याशी केसर देवी मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई है.